नहीं करता सुबह-सुबह उठने का मन? 2 मिनट में आपको फ्रेश कर देगी ये ड्रिंक

10 July 2023

By: Aajtak.in

अगर आप भी अपने आलस से परेशान हैं तो बस सुबह उठकर आपको ये मॉर्निंग स्मूदी बनाकर पीनी है. यह 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है.

Credit: Pixabay

½ एवोकाडो अनानास के 2 स्लाइस 10-12 पालक के पत्ते 1 केला ½ कप नारियल पानी

Ingredients

Credit: Unsplash

बेहतर है कि रात को ही आप अनानास को स्लाइस में काटकर रख लें. सबसे पहले पालक के पत्तों को अच्छी तरह धो लीजिए.

Credit: Unsplash

सुबह उठकर मिक्सर जार में अनानास के स्लाइस, एवोकाडो, पालक के पत्ते, केला और नारियल पानी को डाल दीजिए.

Credit: Pixabay

सभी चीजों को अच्छी तरह ब्लेंड कीजिए और पी लीजिए. एनर्जैटिक महसूस होने पर आपका आलस दूर भाग जाएगा.

Credit: Pixabay