हलवे से लेकर बड़ी तक, मूंग दाल से बनाए जाती हैं इतनी चीजें, आप भी करें ट्राई

26 Nov 2023

मूंग दाल अपने आप में बड़ी खास है, इसे सिर्फ उबालकर या तड़का लगाकर ही नहीं बनाया जाता बल्कि इससे कई अन्य स्वादिष्ट चीजें तैयार होती हैं.

Credit:  Freepik

चाहे मीठा हो या नमकीन, मूंगदाल से कई चीजें बनाई जाती है. तो क्यों ना आप भी ट्राई करें. आइए देखते हैं.

Credit:  Freepik

सर्दियों के मौसम में मूंग दाल का हलवा सबसे स्पेशल होता है. यह इतना स्वादिष्ट होता है कि हर कोई इसका दीवाना है. शादी और पार्टी में यह हलवा जरूर सर्व होता है.

Credit:  Getty Images

दूसरी है मूंग दाल की वड़ी. घर में दादी और नानी बड़े प्यार से मूंग दाल पीसकर बड़ी बनाते हैं और फिर इन्हें सुखाकर सालन बनाया जाता है, जो स्वाद में बेहद लाजवाब होती है.

Credit: Getty Images

तीसरी और सबसे स्वादिष्ट चीज है मूंग दाल के पकौ़ड़े, वाकई जो इनका स्वाद एक बार चख लेता है भूल नहीं पाता. हरी चटनी के साथ मूंगदाल के पकौड़े और चाय बेस्ट हैं.

Credit: Getty Images

मीठे में हलवे के अलावा मूंगदाल के लड्डू भी बनाएं जाते हैं. दूध, इलायची, ड्राई फ्रूट्स, चीनी और पिसी हुई मूंग दाल ये इन्हें तैयार किया जाता है.

आखिरी में है दाल, मूंग की दाल तो आप आए दिन बनाते होंगे, तड़के वाली मूंग दाल हेल्दी होने के साथ-साथ काफी स्वादिष्ट भी लगती है.

Credit: Getty Images