29 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

फटाफट तैयार हो जाता है मूली-गाजर का सिरके वाला अचार, आसान है विधि

सर्दियों में आने वाली गाजर और मूली की सब्जी, पराठा समेत कई स्वादिष्ट चीजें तैयार की जाती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

मूली और गाजर का सिरके वाला अचार भी बहुत स्वादिष्ट लगता है. कमाल की बात यह है कि आप इसे झटपट बनाकर तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

मूली गाजर का सिरके वाला अचार बनाने के लिए 2 मूली, 2 गाजर,आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच लाल मिर्च, 2 ढक्कन सिरका ले लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले गाजर और मूली को अच्छे से धो लें. इसके बाद पीलर से दोनों के छिलके और आगे पीछे का हिस्सा काटकर अलग कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब मूली और गाजर को लम्बे और पतले टुकड़ों में काट लें. आप अपने मनचाहे आकार में भी काट सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब एक बाउल में कटे हुई मूली-गाजर डालें. ऊपर से सामग्री के अनुसार मसाले और सिरका डालकर मिक्स कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अचार को अच्छे से मिक्स करें औऱ 2 दिन के लिए धूप में रख दें. धीरे-धीरे अचार गलेगा और पकने लगेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस अचार की खास बात यह है कि अगर धूप नहीं भी निकली है तो आप बस इसे साफ सुथरी और सूखी जगह रख दीजिए. बीच-बीच में हिलाते रहिए.

Pic Credit: urf7i/instagram

मूली और गाजर का सिरके वाला अचार तैयार है. थाली में शामिल करके लुत्फ उठाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram