बरसात में बनाना चाहते हैं मजेदार स्नैक्स? नोट करें ये 10 रेसिपी 

 17 July 2023

By: Aajtak.in

बारिश के मौसम में चाय के साथ कुछ टेस्टी स्नैक्स मिल जाएं तो मजा दोगुना हो जाता है.

Monsoon Snacks

पकौड़े तो आप चाय के साथ हर बार बनाते होंगे. आज हम आपके लिए पकौड़े के अलावा 10 रेसिपी लेकर आए हैं जिनका मजा आप मॉनसून में ले सकते हैं.

सुबह चाय के साथ कुछ मजेदार खाना चाहते हैं तो सिंधी कोकी ट्राई कीजिए. इसका खस्ता स्वाद चाय के साथ मजेदार लगता है.

1- Sindhi Koki

साबूदाना के वड़े तो आपने खाए होंगे लेकिन आप चाहें को चाय के साथ इसकी रिंग्स बना सकते हैं. यह बहुत स्वादिष्ट लगती है.

2- Sabudana Rings

चाय के साथ नमकीन का कॉम्बीनेशन बेस्ट है. आप चिड़वे से बनी इस चटपटी नमकीन को 2 मिनट में तैयार कर सकते हैं.

3- 2 Minute Namkeen

आप एयर फ्रायर की मदद से क्रिस्पी चटपटे चने बनाकर खा सकते हैं.

4- Crispy Chane

सेव नमकीन का स्वाद चाय के साथ लाजवाब लगता है इनको सेव आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं बेसन सेव नमकीन बनाने की विधि.

5- Sev Namkeen

ब्रेड रोल को सॉस और हरी चटनी के साथ खाया जाए तो इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. क्यों ना इसको ट्राई किया जाए.

6- Bread Roll

बारिश के मौसम में चाय के साथ कुछ गरमागरम खाने का बहुत दिल करता है. बारिश के मौसम में पकौड़े खा-खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार प्याज की स्वादिष्ट कचौड़ी ट्राई कीजिए.

7- Onion Kachori

आप मॉनसून स्पेशल पोटैटो लॉलीपॉप का मजा भी ले सकते हैं, जिसका स्वाद चाय के साथ बहुत उम्दा लगेगा.

8- Potato Lollipop

चाय के साथ लोग ब्रेड पकोड़ा लेना पसंद करते हैं. घर पर भी इसे बड़ी आसानी से तैयार किया जाता है. सिर्फ ब्रेड और बेसन की मदद से भी आप इसे चुटकियों में तैयार कर लेंगे.

9- Bread Pakora

ट साइड मिलने वाले चना जोर गरम को आप अपनी रसोई में तैयार कर सकते हैं. यकीन मानिए इसकी रेसिपी बहुत आसान है.  

10- Chana Jor Garam