बारिश के मौसम में चाय के साथ कुछ टेस्टी स्नैक्स मिल जाएं तो मजा दोगुना हो जाता है.
पकौड़े तो आप चाय के साथ हर बार बनाते होंगे. आज हम आपके लिए पकौड़े के अलावा 10 रेसिपी लेकर आए हैं जिनका मजा आप मॉनसून में ले सकते हैं.
सुबह चाय के साथ कुछ मजेदार खाना चाहते हैं तो सिंधी कोकी ट्राई कीजिए. इसका खस्ता स्वाद चाय के साथ मजेदार लगता है.
साबूदाना के वड़े तो आपने खाए होंगे लेकिन आप चाहें को चाय के साथ इसकी रिंग्स बना सकते हैं. यह बहुत स्वादिष्ट लगती है.
चाय के साथ नमकीन का कॉम्बीनेशन बेस्ट है. आप चिड़वे से बनी इस चटपटी नमकीन को 2 मिनट में तैयार कर सकते हैं.
आप एयर फ्रायर की मदद से क्रिस्पी चटपटे चने बनाकर खा सकते हैं.
सेव नमकीन का स्वाद चाय के साथ लाजवाब लगता है इनको सेव आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं बेसन सेव नमकीन बनाने की विधि.
ब्रेड रोल को सॉस और हरी चटनी के साथ खाया जाए तो इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. क्यों ना इसको ट्राई किया जाए.
बारिश के मौसम में चाय के साथ कुछ गरमागरम खाने का बहुत दिल करता है. बारिश के मौसम में पकौड़े खा-खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार प्याज की स्वादिष्ट कचौड़ी ट्राई कीजिए.
आप मॉनसून स्पेशल पोटैटो लॉलीपॉप का मजा भी ले सकते हैं, जिसका स्वाद चाय के साथ बहुत उम्दा लगेगा.
चाय के साथ लोग ब्रेड पकोड़ा लेना पसंद करते हैं. घर पर भी इसे बड़ी आसानी से तैयार किया जाता है. सिर्फ ब्रेड और बेसन की मदद से भी आप इसे चुटकियों में तैयार कर लेंगे.
ट साइड मिलने वाले चना जोर गरम को आप अपनी रसोई में तैयार कर सकते हैं. यकीन मानिए इसकी रेसिपी बहुत आसान है.