Monkey Shoulder: शराब से कैसे जुड़ा बंदर का नाम? जानिए कहानी

25 Oct 2023

दुनिया भर में कई एल्कोहल ब्रांड्स हैं, जिनके नाम जानवरों पर हैं. इसमें से एक शराब है Monkey Shoulder है. 

Credit: monkeyshoulder.com

क्या आपने कभी सोचा है कि कैसे शराब के नाम से बंदर का नाम जुड़ा. आइए जानते हैं Monkey Shoulder की कहानी. 

Credit: monkeyshoulder.com

मंकी शोल्डर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह नाम मॉल्ट व्हिस्की बनाने की पारंपरिक प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है. 

Credit: monkeyshoulder.com

इसे बनाने के लिए कुछ लोग मॉल्टेड बार्ले यानी जौ को भारी भरकम फावड़ों से पलटते थे. इन लोगों को मॉल्ट मेन (Malt Men) कहते थे. 

Credit: monkeyshoulder.com

कहते हैं कि सालों तक ऐसे काम करने के बाद कुछ मॉल्ट मेन को शारीरिक चोटें आईं, जिसकी वजह से ये लोग सामान्य स्थिति में भी अपने कंधों को उछकाकर हाथों को एक खास अंदाज में लटकाए रहते थे, जो कुछ-कुछ दिखने में बंदरों जैसे नजर आता था. 

Credit: monkeyshoulder.com

इन लोगों ने इस अस्थाई व्याधि को मंकी शोल्डर नाम दिया. कंपनी का कहना है कि व्हिस्की तैयार करने की उस परंपरा के सम्मान में ही उन्होंने इस ब्रांड का नाम मंकी शोल्डर रखा है. 

Credit: Cmonkeyshoulder.com

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)