22 Dec 2022 By. Aajtak.in

मंकी शोल्डर व्हिस्की का बंदर से क्या कनेक्शन? जानें  कहानी 

दुनिया भर में कई एल्कॉहल ब्रांड्स हैं, जिनके नाम में जानवरों का जिक्र होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Monkey Shoulder, Black dog ऐसे नामों की लंबी फेहरिस्त है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से कई नामों के पीछे एक कहानी छिपी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मंकी शोल्डर दुनिया भर में काफी पसंद की जाने वाली ब्लेंडेड स्कॉच मॉल्ट व्हिस्की है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस स्कॉटिश मॉल्ट व्हिस्की का नाम मंकी शोल्डर ही क्यों, इसके पीछे दिलचस्प कहानी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह नाम मॉल्ट व्हिस्की बनाने की पारंपरिक प्रक्रिया से जुड़ा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे बनाने के लिए कुछ लोग मॉल्टेड बार्ले यानी जौ को भारी भरकम फावड़ों से पलटते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन लोगों को मॉल्ट मेन कहते थे. सालों तक ऐसे काम करने के बाद कुछ मॉल्ट मेन को चोटें आईं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये घायल लोग कंधों को उछकाकर चलते थे, जो कुछ-कुछ दिखने में बंदरों जैसे नजर आता था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फैक्टरी में काम करने वाले इन लोगों ने इस अस्थाई शारीरिक व्याधि को मंकी शोल्डर नाम दिया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी के मुताबिक, व्हिस्की तैयार करने की उस परंपरा के सम्मान में ब्रांड का नाम मंकी शोल्डर रखा है.

Pic Credit: urf7i/instagram