मंकी शोल्डर व्हिस्की का बंदर से क्या कनेक्शन? जानें कहानी
दुनिया भर में कई एल्कॉहल ब्रांड्स हैं, जिनके नाम में जानवरों का जिक्र होता है.
Monkey Shoulder, Black dog ऐसे नामों की लंबी फेहरिस्त है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से कई नामों के पीछे एक कहानी छिपी है.
मंकी शोल्डर दुनिया भर में काफी पसंद की जाने वाली ब्लेंडेड स्कॉच मॉल्ट व्हिस्की है.
इस स्कॉटिश मॉल्ट व्हिस्की का नाम मंकी शोल्डर ही क्यों, इसके पीछे दिलचस्प कहानी है.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह नाम मॉल्ट व्हिस्की बनाने की पारंपरिक प्रक्रिया से जुड़ा है.
इसे बनाने के लिए कुछ लोग मॉल्टेड बार्ले यानी जौ को भारी भरकम फावड़ों से पलटते थे.
इन लोगों को मॉल्ट मेन कहते थे. सालों तक ऐसे काम करने के बाद कुछ मॉल्ट मेन को चोटें आईं.
ये घायल लोग कंधों को उछकाकर चलते थे, जो कुछ-कुछ दिखने में बंदरों जैसे नजर आता था.
फैक्टरी में काम करने वाले इन लोगों ने इस अस्थाई शारीरिक व्याधि को मंकी शोल्डर नाम दिया.
कंपनी के मुताबिक, व्हिस्की तैयार करने की उस परंपरा के सम्मान में ब्रांड का नाम मंकी शोल्डर रखा है.