43 की उम्र में ये है मोना सिंह के स्लिम-फिट रहने का राज, खुद बनाती हैं खास प्रोटीन पाउडर

18 July 2025

Credit: Instagram/@monajsingh

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह 43 साल की हैं, लेकिन उनकी कमाल की फिटनेस देख ये कहना बहुत मुश्किल है.

Credit: Instagram/@monajsingh

उन्होंने इस उम्र में अपने आपको जिस तरह फिट, एक्टिव और स्लिम रखा हुआ है वह देखने काबिल है. मोना फिट रहने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करने से लेकर अपनी डाइट का पूरा ख्याल भी रखती हैं. 

Credit: Instagram/@monajsingh

एक्सरसाइज करने के बाद शरीर को रिकवरी करने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है. ज्यादातर सेलेब्स जहां बाजार से खरीदकर प्रोटीन पाउडर लेते हैं, वहीं मोना सिंह अपने लिए प्रोटीन पाउडर खुद घर पर बनाती हैं.

Credit: Instagram/@monajsingh

वह इस प्रोटीन पाउडर को अपनी ताकत का राज बताती हैं. अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठेगा कि आखिर मोना ये बनाती कैसे हैं. तो चलिए जानते हैं.

Credit: Instagram/@monajsingh

मोना ने एक इंटरव्यू में रिवील किया कि प्रोटीन पाउडर बनाने के लिए लोगों को सभी तरह के ड्राई फ्रूट्स और सीड्स की जरूरत होती है.

Credit: Instagram/@monajsingh

वह कहती हैं कि वो सभी तरह के ड्राई फ्रूट्स और सीड्स को ड्राय रोस्ट करती हैं और उन्हें अच्छे से पीस देती हैं. 

Credit: Instagram/@monajsingh

मोना कहती हैं ये महिलाओं के लिए बेस्ट प्रोटीन होता है और उन्हें जरूर खाना चाहिए. 

Credit: Instagram/@monajsingh

यह महिलाओं में मसल्स की ताकत को बढ़ाने में मदद करता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है और उम्र बढ़ने के साथ मसल्स को होने वाले नुकसान को रोकता है.

Credit: Instagram/@monajsingh

इस इंटरव्यू में मोना के साथ राम कपूर भी आए थे और उन्होंने बताया कि प्रोटीन पाउडर बनाने का ट्रेंड ब्रूस ली ने शुरू किया था. उनके टाइम में प्रोटीन पाउडर नहीं होता था तो वो इस तरह से अपने प्रोटीन पाउडर बनाते थे.

Credit: Instagram/@monajsingh