रसोई में रखे मिक्सर-ग्राइंडर का खूब इस्तेमाल किया जाता है.
मिक्सर जार बाहर से तो आसानी से साफ हो जाता है लेकिन अंदर मौजूद ब्लेड के पास से साफ करना और चिकनाई हटाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
आज हम आपको कुछ हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से मिक्सर और ग्राइंडर चमका सकते हैं.
बेकिंग पाउडर के इस्तेमाल से आप ब्लेड के नीचे जमी गंदगी और चिकनापन दूर कर सकते हैं.
बोकिंग पाउडर का एक घोल तैयार कीजिए और जार में डालकर ढक्कन लगाकर मिक्सी ऑन कर दीजिए. जार के साथ-साथ ब्लेड पर लगी गंदगी भी हट जायेगी.
अगर आपके पास बेकिंग पाउडर नहीं है तो आप नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
जार के अंदर नींबू के छिलके को रगड़ा जाए तो चिकनापन भी दूर किया जा सकता है.