By Aajtak.in
मिक्सर और ग्राइंडर रसोई में हमारा काफी काम आसान कर देते हैं. मसाला पीसने से लेकर चटनी बनाने तक के लिए हम इसका इस्तेमाल करते हैं.
इस्तेमाल के बाद जब साफ करने की बारी आती है तो हम इसे स्क्रब से हल्का फुल्का साफ करके रख देते हैं.
रसोई में रखी भारी चीजों की तरह मिक्सर ग्राइंडर की अच्छी तरह सफाई बेहद जरूरी है. नहीं तो इसके जार में महक आनी शुरू हो जाती है.
इस्तेमाल के बाद मिक्सर या ग्राइंडर के जार में थोड़ी देर गर्म पानी भरकर रखें ताकि ब्लेड के नीचे से भी गंदगी हट जाए.
अब पानी निकालकर इसमें थोड़ा डिशवॉशर डालिए फिर ब्रश की मदद से ब्लेड को कोनो से साफ कर लें.
जार में बेकिंग पाउडर और नींबू का रस डालकर भी साफ करें. इससे जार में बदबू नहीं आएगी.
जार के अलावा मशीन की बॉडी को भी अच्छी तरह साफ करें.
जार के बाहरी तरफ निचले हिस्से को ब्रश की मदद से अच्छी तरह साफ करें. नहीं तो इसपर गंदगी की मोटी परत जम जाएगी.