अदरक के अलावा ये चीजें भी बढ़ाती हैं चाय का स्वाद
By Aajtak.in
05 April 2023
चाय पीने के शौकीन लोग दिन में 3-4 बाद चाय की चुस्की लेना पसंद करते हैं.
चीनी, चाय की पत्ती, दूध, पानी और अदरक डालकर हम चाय को पकाते हैं, फिर भी कई बार चाय अच्छी नहीं बनती.
अगर आपकी चाय में कड़क स्वाद नहीं आ रहा तो अदरक के अलावा आप और भी कई चीजों से चाय का स्वाद दोगुना कर सकते हैं.
आप चाहें तो दूध के साथ 3-4 धागे केसर डालकर चाय खौला सकते हैं. इससे चाय का फ्लेवर और भी बढ़िया हो जाएगा.
चाय में अदरक के साथ अगर आप 1 चक्रफूल भी डाल दें तो चाय की महक और स्वाद आपका मज़ा दोगुना कर देगा.
इसके अलावा सिंपल चाय में हल्का सा काला नमक डालने से भी टेस्ट अच्छा हो जाता है.
चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें पुदीना के सूखे पत्ते भी डाल सकते हैं.
दाल चीनी और इलायची डालकर भी चाय का स्वाद बढ़ाया जा सकता है.
ये भी देखें
करेले की कड़वाहट मिनटों में होगी गायब, बस अपना लें ये घरेलू नुस्खे
खाली पेट इस हरे पत्ते को खाने से वजन हो सकता है कम, कब्ज भी होगी ठीक
रात को दही में मिलाकर खा लें ये एक चीज, सुबह पेट अच्छे से होगा साफ
ऐसे लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए खरबूजा, फायदे की जगह होगा नुकसान