दूध को फ्रिज में करते हैं स्टोर तो भूलकर भी ना करें ये गलती, जानें

04 Nov 2023

दूध को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए लोग इसे फ्रिज में स्टोर करते हैं. 

Milk storage tips

लेकिन फिर भी कई बार दूध फट जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो यकीनन दूध को स्टोर करने में कोई ना कोई गलती कर रहे हैं.

आइए जानते हैं दूध को फ्रिज में स्टोर करने का सही तरीका क्या है-

दूध को कई लोग फ्रिज में दरवाजे के पास रखते हैं लेकिन गेट के बार-बार खुलने पर टेंपरेचर बदलता है. दूध फटने का एक कारण यह भी है.

कई लोग दूध का भगोना सीधा फ्रिज में रख देते हैं लेकिन इसे हमेशा अच्छी तरह ढककर रखें.

दूध के भगोने को सब्जी, दाल या आदि चीजों से दूर रखें. कई बार बाकी चीजों की महक से भी यह खराब हो जाता है.