फ्रिज में रख रहे हैं दूध? इन बातों का जरूर रखें ध्यान

01 July 2023

By: Aajtak.in

गर्मियों के मौसम में दूध को लंबे समय तक फ्रेश बनाएं रखने के लिए इसे फ्रिज में स्टोर किया जाता है.

Milk Storage Tips

Credit: Unspladh

फ्रिज में दूध को स्टोर करते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि यह खराब ना हो. आइए जानते हैं क्या-

Credit: Unsplash

दूध को फटने से बचाने के लिए सिर्फ फ्र‍िज में रखना ही काफी नहीं. उसे सही जगह पर रखना जरूरी है.

Credit: Unsplash

दूध को लंब समय तक बचाने के लिए आमतौर पर लोग इसे दरवाजे की तरफ रखते हैं, लेकिन यह इसकी सही लोकेशन नहीं है.

Credit: Pexels

दूध को हमेशा फ्रिज के अंदर रखना चाहिए नाकि दरवाजे पर.

Credit: Pexels

फ्रिज में दूध को हमेशा ढककर रखें. इससे बाकी चीजें की स्मेल इसमें नहीं जाती जिससे फटने का डर कम हो जाता है.

Credit: Unsplash