बाजार से ले रहे हैं दूध और मावा? ऐसे करें नकली-असली की पहचान

8 March, 2022

फेस्टिव सीजन में दूध और मावा से तरह-तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां तैयार की जाती हैं.

Pic Credit: Freepik

ज्यादातर लोग मिठाई बनाने के लिए बाजार से दूध और मावा लाते हैं, लेकिन इनकी शुद्धता की जांच करना आसान नहीं होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके इनकी जांच अपने घर पर ही आसानी से कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मावा की शुद्धता जांचने के लिए उसमें चीनी मिलाकर कढ़ाही में गर्म कर लें, अगर यह पानी छोड़े तो समझिए इसमें मिलावट है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर मावा पानी की जगह घी छोड़ता, तब उसकी खुशबू अलग ही पता चलती जो उसकी शुद्धता की पहचान है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मिलावटी मावा पानी में डाले पर टूट जाता है साथ ही इसकी खुशबू भी अलग होती हैं वहीं प्योर मावा में दूध की असली खुशबू आएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर दूध की बात करें तो इसके लिए स्लिप टेस्ट बेहतर और आसान होता है. दूध की कुछ बूंदों को फर्श पर गिरा दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर दूध बहते हुए सफेद निशान छोड़ता है, तो वह असली है. क्योंकि सिंथेटिक दूध कोई निशान नहीं छोड़ता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक कटोरी दूध में पानी मिलाकर देख लें कि उसमें झाग तो नहीं आ आ रहा है. अगर ऐसा होता है तो दूध मिलावटी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

दूध की कुछ बूंदों को हथेलियों पर रगड़ने से चिकनापन आए तो समझिए तो उसमें मिलावट है.

Pic Credit: urf7i/instagram