दूध में कैमिकल की मिलावट तो नहीं? मिनटों में यूं करें पहचान

15 Oct 2023

ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बाजार में आजकल अधिकतर चीजों में मिलावट की जा रही है, जो सेहत के लिहाज से नुकसानदायक है.

Adulterated Milk

Credit: Getty Images

आप बाजार से जो दूध खरीदकर रोज ला रहे हैं, जरूरी नहीं है कि वह पूरी तरह शुद्ध हो.

Credit: Getty Images

दूध को लंबे समय तक फ्रेश रखने, गाढ़ा और सफेद दिखाने और खुशबू लाने के लिए इसमें कई तरह के कैमिकल मिलाए जा सकते हैं, ऐसे में पीने से पहले मिलावट की जांच कर लें.

Credit: Getty Images

आइए जानते हैं दूध में कैमिकल की मिलावट की पहचान कैसे की जाए-

Credit: Getty Images

किसी चिकनी और प्लेन जगह पर दूध की कुछ बूंदे गिराकर फैल दें. अगर यह बूंदे निशान छोड़ दें तो मतलब दूध असली है.

Credit: Getty Images

लिटमस पेपर पर दूध की दो बूंद गिराएं. अगर दूध में यूरिया की मिलावट होगी, तो लिटमस पेपर का रंग लाल से नीला हो जाएगा.

Credit: Getty Images

दूध में कुछ बूदें आयोडीन टिंचर या आयोडीन सॉल्‍यूशन मिलाकर भी देखें अगर रंग नीला हो जाए, तो मतलब दूध में मिलावट की गई है.

Credit: Getty Images

जब भी आप दूध का खोया बनाएं तो इसके टेक्सचर पर ध्यान दें. अगर इसके कण मोटे और सख्त हो जाएं तो मतलब दूध में मिलावट है.

Credit: Getty Images