रसोई में रखे माइक्रोवेव और ओवन में बेकिंग करने के बाद वह बहुत जल्दी गंदा हो जाता है.
माइक्रोवेव को अगर सही तरीके से साफ न किया जाए तो खराब होने का खतरा हो सकता है.
माइक्रोवेव साफ करते वक्त ध्यान दिया जाए तो आपको नुकासन झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं साफ करने का सही तरीका
माइक्रोवेव में अंदर पेपर या टॉवल को गोल करके रख दीजिए. 1-2 मिनट के लिए माइक्रोवेव ऑन कर दें फिर अंदर रखे कपड़े या पेपर से ही पोंछ लें.
दूसरा तरीका है पानी से दोगुना सोडा लें और पेस्ट जैसा बनाना है. अब माइक्रोवेव में जहां भी दाग और गंदगी लगी है उस जगह पर बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को लगा दें.
अब 5- 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें. अब किसी नरम स्पंज से माइक्रोवेव में लगे दागों को साफ कर दें. दाग साफ करने के बाद गीले पेपर या टॉवल से माइक्रोवेव को साफ कर दें.
आप सोडा की जगह सिरका या नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हालांकि, याद रखें कि सिरके को पहले कपड़े पर लगाएं फिर माइक्रोवेव को अंदर से पोंछें.
माइक्रोवेव साफ करते वक्त याद रखें कि प्लग स्विचबोर्ड में लगा हुआ न हो.