By Aajtak.in
बेकिंग करने के लिए लोग माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं.
इस्तेमाल के बाद लोग माइक्रोवेव की सफाई करना इग्नोर करते हैं. ऐसी गलती करने से आपका माइक्रोवेव खराब हो सकता है. आइए जानते हैं माइक्रोवेव की सफाई कैसे की जाए.
माइक्रोवेव को बाहर से साफ करने के लिए माइक्रोवेव को ऑफ कर दें और फिर एक कॉटन के कपड़े से सफाई करें.
गीले कपड़े से माइक्रोवेव के बाहर सफाई नहीं करनी चाहिए. इससे माइक्रोवेव के ऊपर की परत खराब भी हो सकती है.
माइक्रोवेव को अंदर से पहले सूखे कपड़े से पोंछ लें. इसके बाद नींबू के पानी का एक घोल तैयार करें.
नींबू के पानी में कपड़ा भिगोकर अच्छी तरह निचोड़ लें. इसके बाद ओवन को अंदर से पोंछ लें.
आप चाहे तो माइक्रोवेव में नींबू के पानी को रखकर ओवन चालू कर सकते हैं. इसके बाद इसकी भाप से चिकनापन दूर हो जाएगा.
इसके बाद माइक्रोवेव को अंदर से पोंछ दें. आपका माइक्रोवेव चमक जाएगा. इसके अलावा ब्रश की मदद से माइक्रोवेव का फैन साफ कर लें.
अगर आप माइक्रोवेव का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो हर 6 महीने में इसकी सर्विस जरूर करा लें.