Tips: इन बेहतर तरीकों से करें माइक्रोवेव की देखभाल

By: Pooja Saha 5th August 2021

माइक्रोवेव की अच्‍छी सफाई केवल हाथों से ही हो सकती है. 

रैक्‍स और ग्रिल को ओवन से निकालकर सोडा के सल्‍यूशन में डूबोकर रख दें. 

सल्‍यूशन से निकालकर ठंडे पानी में धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें.

बेकिंग सोडा, पानी और नींबू का स्प्रे ओवन के अंदर छिड़ककर कपड़े से पोछ लें. 

किसी पुराने ब्रश को साबुन के सल्‍यूशन में डूबोकर इस्‍तमाल कर सकते हैं. 

इससे आप अंदर छुपे हुए दाग धब्‍बों को आसानी से साफ कर सकते हैं.

पानी में सिरका डालकर एक कपड़े की मदद से ओवन का दरवाजा साफ करना चाहिए.

एक बर्तन में पुदीने की पत्‍तियों को पानी में डालकर ओवन में रख दें और ओवन को 10 से 15 मिनट तक चला दें. 

इससे भी ओवन महक उठेगा और साफ भी हो जाएगा.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...