'असली मसाले सच-सच, MDH....' इस ऐड को हर भारतीय ने जरूर देखा होगा.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्रोडक्ट के नाम में 'MDH' का मतलब क्या है-
MDH मसाले की कंपनी साल 1947 में स्थापित हुई थी. धर्मपाल गुलाटी के पिता चुन्नी लाल गुलाटी ने महाशियां दी हट्टी (MDH) की स्थापना की थी.
महाशय चुन्नी लाल गुलाटी के नाम पर ही इस कंपनी का नाम Mahashian Di Hatti रखा गया था जो कि MDH का फुलफॉर्म है.
MDH का फुल फॉर्म Mahashian Di Hatti है, इसका हिंदी हिंदी उच्चारण महाशय दी हट्टी होता है.
मसालों के व्यापार को चुन्नी लाल गुलाटी के बेटे धर्मपाल गुलाटी ने संभाला और कुछ ही सालों में ऊचाइयों तक पहुंचा दिया.