मटके में हमेशा ठंडा रहेगा पानी, गर्मी में करें बस ये उपाय

By Aajtak.in

March 12, 2023

गर्मी का मौसम आते ही ठंडा-ठंडा पानी पीने का मन करता है. ऐसे में लोग घर में मटका रखना प्रिफर करते हैं.

कई लोगों की शिकायत होती है कि थोड़े दिनों बाद मटके में पानी ठंडा होना बंद हो जाता है.

अगर आप मटके का पानी हमेशा ठंडा बनाए रखना चाहते हैं तो कुछ टिप्स अपनाकर देखें. आइए जानते हैं.

मटके का इस्तेमाल करने से पहले इसे ठंडे पानी में कुछ देर के लिए भिगो कर रखें. ऐसा करने से मटका अपने अंदर सारी नमी सोख लेता है और बाद में पानी भरने पर उसे खूब ठंडा करता है.

मटके को हमेशा खुली जगह रखें जहां पर हवा का प्रवाह अच्छा हो. हालांकि, इसे धूप में नहीं रखना चाहिए.

इसके अलावा आप मटके के ऊपर एक जूट की गीली बोरी को लपेट दें और इसे समय-समय पर गीला करते रहे. इससे मटके का पानी ज्यादा देर तक ठंडा बना रहता है.

दिनभर मटके का ठंडा पानी पीने के लिए इसे आप रात को ही भरकर रख दें. ऐसे में रात भर मटके में पानी रहने से उसका पानी और ज्यादा ठंडा होगा.