मटके का पानी नहीं होता ठंडा? इन बातों का रखें ख्याल

By Aajtak.in

29 april 2023

मटके का पानी सेहत के लिए फायदेमंद बताया जाता है. गर्मी के दिनों में पानी ठंडा करने के लिए कई लोग मटके का इस्तेमाल करते हैं.

कई लोगों की शिकायत होती है कि उनके मटके का पानी ठंडा नहीं होता. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाएंगे तो आपका घड़ा पानी ठंडा करने लगेगा.

गर्मियों में घड़े को कभी भी सीधा फर्श पर न पखें. कोशिश करें कि इसके नीचे एक मिट्टी का बर्तन हो.

गर्म तापमान में घड़ा गर्म हो सकता है. इसीलिए इसका पानी ठंडा नहीं होता. ऐसे में आप घड़े को किसी गीले कपड़े या बोरी से लपेटकर रखें.

मटके को खरीदते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान रखें. सबसे पहले मटके की मजबूती को उंगलियों से बजाकर चेक कर लें.

मटका जितना तेज आवाज करता है, वो उतना ही पक्का होता है और पक्के घड़े में पानी सबसे अधिक ठंडा होता है.