गर्मियों में पीते हैं मटके का पानी? इन बातों को न करें इग्नोर!

By: Aajtak.in

09  May 2023

गर्मियों में लोग मटके का ठंडा पानी पीना प्रिफर करते हैं. यह सेहत के लिहाज से अच्छा माना जाता है. बिजली नहीं भी आए तो भी गर्मी में मटके का पानी ठंडा ही रहता है.

अगर आप भी मटका इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. नहीं तो पानी और मटका दोनों ही खराब हो सकते हैं.

ध्यान दें, अगर आपके मटके में महक आ रही है तो बिना टाले इसे तुरंत साफ करें. अगर आपने देरी कर दी तो यह महक मटके में हमेशा के लिए रह सकती है.

अगर आपके मटके पर लगे टैप में से पानी टपक रहा है तो उसे समय पर बदलवा लें. पानी लीक होने के कारण टैप वाली जगह से मटका खराब हो सकता है.

अगर आप चाहती हैं कि मटके का पानी ठंडा बना रहे तो मटके को ऐसी जगह रखें जहां पर उसे छांव मिले और उस स्‍थान पर हवा भी आती रहे.

हमेशा मटके को मिट्टी के ढकने से ढक कर रखें. इससे पानी ढका भी रहेगा और ठंडा भी रहेगा.

मटके को पहले स्‍टैड पर रखें और स्‍टैंड को आप जमीन पर रखें. इससे पानी हिलेगा नहीं और ठंडा बना रहेगा.

मटके में कभी भी गिलास या मटके से पानी निकालने वाला बर्तन इसमें डालकर न रखें. इससे बर्तन पानी में पड़े रहने से चिकना हो जाता है.