मटके से लीक हो रहा है पानी? अपनाएं ये ट्रिक्स

 26 Aug 2023

By: Aajtak.in

गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी के लिए लोग घड़े का इस्तेमाल करते हैं.

अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि उनके घड़े से पानी लीक करने लगता है.

अगर आपके घड़े से भी पानी बह रह है या धीरे-धीरे लीक कर रहा है तो आप कुछ टिप्स अपनाकर इसे ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

मटके से पानी के रिसाव को रोकने के लिए आप गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गीले कपड़े से लपेटने पर मटके का पानी तो ठंडा रहेगा ही साथ ही पानी लीक होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

इसके अलावा मटके के नीचे आप एक बर्तन भी रख सकते हैं.

वहीं, खरीदने से पहले मटके में पानी भरकर देख लें कि वो कहीं से टूटा तो नहीं है.

अगर कहीं से पानी लीक करें तो ऐसे घड़े को खरीदने से बचें.