मटन सीक कबाब बना रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

8 March, 2022

नॉन वेज लवर्स को सीक कबाब का स्वाद खूब भाता है.

Pic Credit: Freepik

हरी चटनी, प्याज और रुमाली रोटी के साथ मटन सीक कबाब का स्वाद बेहद उम्दा लगता है.

Pic Credit: Freepik

अगर आप घर पर मटन सीक बना रहें हैं तो इन्हें परफेक्ट और सॉफ्ट बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Pic Credit: Freepik

सामग्री- मटन कीमा- 1 kg , प्याज- 2 कटी हुई , कच्चे पपीते का पेस्ट- 1 टेबलस्पून, बटर- 500 किलो ग्राम, हरी मिर्च- 5  (कटी हुई), हरा धनिया- 2 चम्मच कटा हुआ, पुदीना- 2 चम्मच कटा हुआ.

Pic Credit: Freepik

मसाले- लाल मिर्च- 1 टीस्पून, नमक- स्वादानुसार, गर्म मसाला - 1 टीस्पून, कुटी हुई लाल मिर्च- 1 टीस्पून, नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच, लहसुन का पेस्ट- 1 स्पून, अदरक का पेस्ट- 1 टीस्पून.

Pic Credit: Freepik

सबसे पहले कीमा अच्छी तरह से धो लें और कुछ देर रख दें ताकि कीमा सूख जाए और उसमें से सारा पानी निकल जाए.

Pic Credit: Freepik

टिप्स- कबाब का कीमा तैयार करने से पहले इसे अच्छी तरह से धो लें और सारा पानी सूखाकर ही इस्तेमाल करें.

Pic Credit: Freepik

अब कीमा और सभी मसाले डालें. फिर मिक्सर ग्राइंडर में कीमा थोड़ा-थोड़ा डालकर बारीक पीस लें और एक मिश्रण बना लें.

Pic Credit: Freepik

आप चाहें तो इसमें हरी मिर्च डालकर भी पीस सकते हैं. इससे कबाब का जायका और बढ़ जाएगा. मगर अगर कीमे में पहले से ही मिर्च सामान्य है तो आप हरी मिर्च डाल के
 न पीसें

Pic Credit: Freepik

कीमा पीसने के बाद अब आप इसमें कटी हुई प्याज और हरा धनिया डाल लें और इस मिश्रण के कबाब को सीक पर लगा लें.

Pic Credit: Freepik

अगर आपके हाथों में कबाब चिपक रहें हैं, तो आप दोनों हाथों पर हल्का-सा तेल या पानी लगा सकती हैं. ऐसा करने से आपके हाथों में कबाब नहीं चिपकेंगे.

Pic Credit: Freepik