22 Nov 2024
aajtak.in
पूरा दूध उबलकर गिर गया. कई बार आपने घर में मम्मी से दूध गिरने को लेकर डांट खाई होगी.
Credit: Credit name
दूध गैस पर रखने के बाद इसकी रखवाली न करो तो यह सेकेंड भर में उबाल मार देता है.
Credit: Credit name
दूध उबलकर बर्तन से बाहर न गिरे, इसके लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं.
Credit: Credit name
इसी को लेकर मास्टर शेफ संजीव कपूर ने कुछ टिप्स दिए हैं, जिससे दूध कभी भी उबलकर ना गिरे.
Credit: Credit name
मास्टर शेफ संजीव कपूर ने कहा कि जब भी आप दूध उबाल रहे हों तो 2 से 3 बार उसमें चम्मच डालकर अच्छे से मिलाएं.
Credit: Credit name
ऐसा करने से दूध का तापमान कम होता है और उसके उबलकर गिरने की संभावनाएं कम हो जाती हैं.
Credit: Credit name
आप दूध को उबलकर गिरने से रोकने के लिए लकड़ी का कलछी भी यूज कर सकते हैं.
Credit: Credit name
इसे गर्म करते वक्त दूध वाले बर्तन पर रखें. इससे दूध का तापमान सामान्य रहता है. दूध पतीले के बाहर नहीं गिरता है.
Credit: Credit name