जूस बेचने वाले मोहम्मद आशिक ने जीता मास्टर शेफ इंडिया 2023 का खिताब, जानिए उनकी जर्नी

09 Dec 2023

मास्टर इंडिया 2023 का खिताब 24 साल के मोहम्मद आशिक ने अपने नाम कर लिया है.

Master Chef 2023 Winner

मोहम्मद आशिक की जर्नी काफी प्रेरणादायक है. पिछले साल पहले राउंड में बाहर होने के बाद वह वापस मास्टर शेफ में लौटे और विनर बनकर बाहर निकले हैं.

आशिक मैंगलोर में जूस की दुकान चलाते हैं. अपने कुकिंग के पैशन को उन्होंने जारी रखा और एक से बढ़कर एक डिश में स्वाद का जादू बिखेरा.

उनके स्वाद के चर्चे मास्टर शेफ में भी खूब हुए हैं. शेफ रणवीर बरार, पूजा ढींगरा, विकास खन्ना की अगुवाई में वह टास्क जीतते हुए फाइनल तक पहुंचे थे.

खिताब के साथ-साथ उन्हें शो की तरफ से 25 लाख का चेक भी दिया गया है. बता दें कि मास्टर शेफ में उन्हें टास्क जीतने पर किसी अन्य टास्क को स्किप करने का पावर कार्ड मिला था.

लेकिन उन्होंने एक भी बार इस पावर कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया और सारे टास्क पार करते हुए मास्टर शेफ 2023 के विजेता बने. उन्होंने फिनाले में ओशियन व्यू नामक डिश बनाई थी.

Pictures Credit: Instagram