नाश्ते में ब्रेड से आप तरह-तरह की चीजें बनाकर खाते हैं. ऐसे में आप मसालेदार ब्रेड भी ट्राई कीजिए.
Credit: Pixabay
4 ब्रेड 3 चम्मच बटर आधी बारीक कटी प्याज आधी बारीक कटी गाजर 1/4 बारीक कटी शिमला मिर्च 1 चम्मच पाव भाजी मसाला 1 टी स्पून हल्दी स्वादानुसार नमक 1 चम्मच धनिया पाउडर 1 चम्मच टौमेटो सॉस 1 चम्मच रेड चिली सॉस
मसाला ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 2 चम्मच बटर डालकर पिघलाएं.
Credit: Pixabay
इस बटर में ब्रेड के 4-5 टुकड़े करके डाल दें. जब ब्रेड हल्की सुनहरी हो जाए तो इन्हें एक प्लेट में निकाल लें.
Credit: foodbook_by_aditi
अब पैन में 1 चम्मच बटर और डालें फिर इसमें बारीक कटी प्याज, गाजर शमिला मिर्च डालकर हल्का भून लें.
Credit: foodbook_by_aditi
हल्का भुनने पर इसमें 1 चम्मच पाव भाजी मसाला, 1 टी स्पून हल्दी, स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच धनिया पाउडर डालकर पकाएं.
Credit: foodbook_by_aditi
इसके बाद 1 चम्मच टौमेटो सॉस और 1 चम्मच रेड चिली सॉस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
Credit: foodbook_by_aditi
कुछ सेंकेंड पकाने के बाद इसमें रोस्ट किए हुए ब्रेड के पीस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें.
Credit: foodbook_by_aditi
ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया और चीज ग्रेट करके सर्व करें.
Credit: foodbook_by_aditi