मिलेट केक से मशरूम तक...PM मोदी के स्टेट डिनर में शामिल ये डिशेज

22 June 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं. दौरे के तीसरे दिन आज, स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा. 

PM Modi US Visit

पीएम मोदी के सम्मान में दिए जाने वाले इस स्टेट डिनर का मेन्यू सामने आया है. 

White House State dinner

पीएम मोदी लंबे समय से बाजरे की खेती और इसे भोजन में शामिल करने पर जोर देते आए हैं. 

State dinner Menu

इसी को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने स्टेट डिनर में बाजरे को शामिल किया है. यह स्टेट डिनर पूरी तरह से शाकाहारी होगा. 

State dinner Menu

फर्स्ट लेडी ने गेस्ट शेफ नीना कर्टिस, व्हाइट हाउस के एग्जिक्यूटिव शेफ क्रिस कोमरफोर्ड और व्हाइट हाउस के एग्जिक्यूटिव पेस्ट्री शेफ सूजी मॉरिशन के साथ मिलकर ये मेन्यू तैयार किया है.

State dinner Menu

स्टेट डिनर के फर्स्ट कोर्स मील में मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस शामिल हैं. 

State dinner Menu

जबकि मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफरन इन्फ्यूज रिसोटो को शामिल किया गया है. 

State dinner Menu

इसके अलावा सुमैक रोस्टेड सी-बास, लेमन योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक और समर स्क्वैश को शामिल किया गया है.

State dinner Menu