आम को घर पर स्टोर करने का सही तरीका जान लें, लंबे समय तक रहेंगे फ्रेश

By Aajtak.in

30 april 2023

आम के शौकीन लोग इसे काटकर खाने के अलावा शेक, आइस्कीम समेत कई चीजें बनाकर खाना पसंद करते हैं.

कई लोगों की शिकायत होती है कि घर लाने के बाद आम कुछ ही दिनों में खराब होना शुरू हो जाते हैं.

आमों को घर पर स्टोर करने का अगर आप सही तरीका जान लें तो आपके आम लंब समय तक फ्रेश रह सकते हैं.

अगर आपके आम कच्चे हैं और आप इसको कुछ समय बाद इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इन्हें अंधेरे में रखें.