नींबू नहीं अब गर्मियों में ट्राई करें मैंगो शिकंजी, झटपट करें तैयार

Aajtak.in

7 June 2023

गर्मी के मौसम में नींबू से बनी शिंकजी तो हर किसी को पसंद होती है लेकिन इस बार आप आम की शिंकजी का भी मजा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं बनाने का तरीका.

Mango Shikanji

2 आम, 2 टेबल स्पून नींबू का रस, 1 टी स्पून काला नमक, 1 टी स्पून जीरा पाउडर, 1 टी स्पून चाट मसाला, 3-4 टी स्पून चीनी या शहद, एक मुट्ठी पुदीने के पत्ते, बर्फ के टुकड़े, आवश्यकतानुसार पानी.

विधि

सबसे पहले आमों को अच्छे से धोकर छील लीजिए और टुकड़ों में काट लीजिए. फिर एक ब्लेंडर में डालकर, इसका पेस्ट बना लें और छलनी से छान लें.

विधि

अब इसे एक गिलास में डालें और नींबू का रस, काला नमक, चीनी, जीरा पाउडर, पानी और बर्फ डालें, फिर अच्छी तरह से हिलाएं.

विधि

इसमें चाट मसाला डालें और ठंडा परोसें. आपकी आम की शिकंजी तैयार है.

विधि