By Aajtak.in
दूध-रबड़ी और ब्रेड से बना टेस्टी शाही टुकड़ा एक मशहूर डिश है.
मैंगो फ्लेवर शाही टुकड़े का स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा. आइए जानते हैं रेसिपी-
2 ब्रेड के टुकड़े, 1 छोटा चम्मच चीनी, 1/2 कप मैंगो प्यूरी, ड्राई फ्रूट्स.
सबसे पहले दोनों ब्रेड स्लाइस को गर्म पैन पर क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
अब एक पैन लें उसमें चीनी और पानी डालकर पकाएं.
जब मिश्रण में उबाल आने लगे तो मैंगो प्यूरी डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं.
मैंगो प्यूरी को थोड़ी देर पकाएं इसके बाद गैस बंद कर दें.
अब ब्रेड के टुकड़ों को प्लेट में रखें और ऊपर से आम का मिश्रण डालें.
ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें. आपका मैंगो शाही टुकड़ा तैयार है.