14 दिसंबर 2022 By: Pallai Pathak


5 मिनट में बन जाएगी कॉर्न चीज मखाना चाट, जानें तरीका

कॉर्न चाट का मजा तो आपने कई बार लिया होगा लेकिन इस बार कॉर्न में चीज और मखाना भी मिला दीजिए फिर देखिए एकदम चटपटा स्वादिष्ट कॉर्न चीज मखाना चाट बनकर तैयार होगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

मात्र 5 मिनट में इस स्वादिष्ट चाट को तैयार कर आप अपनी क्रेविंग मिटा सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री: मखाना- 2 कटोरी, घी- 2 चम्मच, प्याज- 1 बारीक कटाचाट मसाला- 1/2 छोटा चम्मच, काली मिर्च पाउडर-2 चुटकी, नींबू- 1/4 कटा हुआ.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री: मखाना-  नींबू- 1/4 कटा हुआ, शिमला मिर्च- 1 बारीक कटी, कॉर्न- 1 छोटी कटोरी, चीज़- 1/2 छोटी कटोरी (कसी हुई).

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले एक पैन में घी डालकर मखाने भून लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब पैन में प्याज, शिमला मिर्च, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से पका लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

जब यह पक जाए तो एक बाउल में निकाल लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब इसमें कॉर्न और चीज डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

चाट को बाउल में डालकर ऊपर से निचोड़कर सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram