5 मिनट में बन जाएगी कॉर्न चीज मखाना चाट, जानें तरीका
कॉर्न चाट का मजा तो आपने कई बार लिया होगा लेकिन इस बार कॉर्न में चीज और मखाना भी मिला दीजिए फिर देखिए एकदम चटपटा स्वादिष्ट कॉर्न चीज मखाना चाट बनकर तैयार होगी.
मात्र 5 मिनट में इस स्वादिष्ट चाट को तैयार कर आप अपनी क्रेविंग मिटा सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.
सामग्री: मखाना- 2 कटोरी, घी- 2 चम्मच, प्याज- 1 बारीक कटाचाट मसाला- 1/2 छोटा चम्मच, काली मिर्च पाउडर-2 चुटकी, नींबू- 1/4 कटा हुआ.
Pic Credit: urf7i/instagramसामग्री: मखाना- नींबू- 1/4 कटा हुआ, शिमला मिर्च- 1 बारीक कटी, कॉर्न- 1 छोटी कटोरी, चीज़- 1/2 छोटी कटोरी (कसी हुई).
सबसे पहले एक पैन में घी डालकर मखाने भून लें.
अब पैन में प्याज, शिमला मिर्च, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से पका लें.
जब यह पक जाए तो एक बाउल में निकाल लें.
अब इसमें कॉर्न और चीज डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
चाट को बाउल में डालकर ऊपर से निचोड़कर सर्व करें.