हेल्दी और चटपटी मखाना भेल का उठाएं लुत्फ, ऐसे करें तैयार 

03 July 2023

By: Aajtak.in

कैल्शियम और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर मखाना शरीर को ताकतवर और ऊर्जावान बनाए रखता है.

Makhana (Fox Nuts) Bhel

Credit: Getty Images

दिन में एक बार आपको मखाना का सेवन करना चाहिए. ऐसे में आप इसकी टेस्टी और हेल्दी भेल बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

Credit: Flickr

एक कप मखाना, आधा कप मूंगफली, 2 टेबलस्पून बारीक कटे हुए प्याज, 1 चौथाई कप बारीक कटे हुए टमाटर, 1 टेबलस्पून धनिया पत्ती, 1 टेबलस्पून हरी चटनी, 1 टेबलस्पून इमली और खजूर की चटनी, स्वादानुसार नमक, चौथाई टीस्पून काला नमक, चौथाई टीस्पून मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून जीरा पाउडर , 1 टीस्पून चाट मसाला, 1 टेबलस्पून नींबू का रस.

Ingredients

Credit: Pixabay

सबसे पहले बिना तेल या ​घी डाले मखाना और मूंगफली को भून लें.

Credit: Flickr

रोस्ट करने के बाद दोनों चीजों को एक मिक्सिंग बाउल में डालें ऊपर से सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें.

अब इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर और धनिया पत्ती मिलाएं. इसके बाद ग्रीन और रेड चटनी डालकर मिक्स कर दें.

Credit: FB Durga Sivakuru

नींबू का रस मिलाएं और धनिया पत्ती से गार्निश करके लुत्फ उठाएं.

Credit: Tulika-Roychowdhury