मैजिक मसाला को मैगी का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह की सब्जी और स्नैक्स में डाला जाता है.
Credit: Getty Images
सब्जी में डालने के अलावा आप इसका टेस्टी पराठा भी बना सकते हैं, दही के साथ आपको इसका स्वाद बेहद पसंद आएगा.
Credit: Getty Images
मैजिक मसाला पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आटा छान लीजिए.
Credit: Facebook
आटे में 2 टी स्पून अजवाइन और 2 टी स्पून अजवाइन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
Credit: Pexels
अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए न ज्यादा सख्त और ना ही ज्यादा गीला आटा तैयार कर लें. आटे को 20 मिनट के लिए ढककर सेट कर लें.
Credit: Facebook
20 मिनट बाद तवा गैस पर रखकर गरम करें. आटे से एक लोई निकालें. इसे थोड़ा बेलें फिर घी लगाकर फोल्ड कर दें. आपको तिकोना पराठा बनाना है.
Credit: Facebook
एक बार फोल्ड करने के बाद मैजिक मसाला छिड़कें. फिर इसके ऊपर 2 टी स्पून घी डालकर हाथों से फैला लें.
Credit: Getty Images
अब पराठे को फोल्ड करके तिकोने शेप में बेल लें. इसके बाद तवे पर डालकर सेंक लें.
Credit: Getty Images
आपका मैजिक मसाला का टेस्टी पराठा तैयार है. दही के साथ लुत्फ उठाएं.
Credit: Getty Images