भारत देश में कई ऐसे राज्य या इलाके हैं जो अपनी एक स्पेशल डिश के लिए जाने जाते है.
देश के कोने-कोने में बनने वाली ऐसी कई डिश हैं जो दुनियाभर में मशहूर हैं.
हम आपके लिए कुछ राज्यों की मशहूर डिश लेकर आए हैं जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.
सुबह-सुबह नाश्ते में आपको मध्यप्रदेश का पोहा बनाना चाहिए. एमपी स्टाइल में बना हुआ पोहा आपको जरूर पसंद आएगा.
राजस्थान की दाल बाटी और चूरमा का स्वाद अगर आपने चख लिया तो भुलाए नहीं भुलेंगे. आपको राजस्थानी स्टाइल से वीकेंड पर ये रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए.
फरा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक व्यंजन है. ये एक ऐसी डिश है, जिसे आप सुबह के नाश्ते या शाम को स्नैक्स में खा सकते हैं. यह एक पौष्टिक डिश है. इसका लज़ीज स्वाद बच्चे और बड़े सभी को पसंद आता है.
आपको स्नैक्स में तेलंगाना की मशहूर डिश Sarva Pindi जरूर ट्राई करनी चाहिए. यह बनाने में काफी आसान है और स्वाद में लाजवाब है. इसे मूंगफली और चावल के आटे से तैयार किया जाता है.
मिजोरम की स्वादिष्ट डिश वेजिटेबल स्टू बेहद मशहूर है इसे 'Bai' नाम से जाना जाता है. इसमें कई तरह की सब्जियों को उबाला जाता है और चावल के साथ सर्व किया जाता है.