shri ram nene 5

शिकंजी बनाने का सही तरीका क्या है? माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने ने बताया

AT SVG latest 1

27 July 2024

aajtak.in

nene87788787 1

बॉलीवुड एक्‍टर माधुरी दीक्षित के सर्जन पति डॉ श्रीराम नेने अक्सर इंस्टाग्राम पर हेल्थ से जुड़ी जानकारियां शेयर करते रहते हैं.

shri ram nene 1

 हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने शिकंजी बनाने की एक रेसिपी शेयर की है.

g53fa495b8 1721825142

डॉ नेने के मुताबिक सबसे पहले आप एक कप में दो चम्‍मच चिया सीड लें और इसे आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.

अब आप ठंडा पानी लें और उसे एक मिक्सर जार में डाल दें. अब इसमें आधे नींबू का रस भी निचोड़ दें.

credit: Shriram nene instagram

681389_2024_07_24_124856

681389_2024_07_24_124856

g2c618d9ba 1721825453

अब आप इस पानी को मिक्स्चर जार में डालें और उसमें एक चम्मच चिया सीड्स को भी मिला दें.

g5ce516de1 1721825453

अब मिक्सर में 20 से 30 सेंकेंड तक इन सब चीजों को फेट लें. आपकी हेल्दी और  टेस्टी शिकंजी तैयार है. अब आप इसे ग्‍लास में डालें और सर्व करें.

ga3dd771bc 1721825453

आप चाहें तो इसमें नमक और चीनी भी अपने स्‍वाद के अनुसार मिला सकते हैं. फ्लेवर के लिए आप इसमें पुदीना की पत्तियों को भी डाल सकते हैं.

ge1ce18db0 1721825639

बता दें कि शिकंजी पीने से डिहाइड्रेशन से बचे रहेंगे. साथ ही यह स्किन के लिए भी फायदेमंद है.

g0bbdcd7bc 1721825755

इसके अलावा इसे पीने से आपका पाचन तंत्र भी सही रहेगा. बेहतर डाइजेस्टिव सिस्टम आपका मेटाबॉलिज्म तेज करेगा. इससे वजन कंट्रोल रखने में भी मदद मिलेगी.