By Aajtak.in
बच्चों के स्कूल या ऑफिस में खाना ले जाने के लिए सभी टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं.
टिफिन में खाना काफी देर तक बंद रहता है जिस कारण इसमें अजीब सी गंध आने लगती है.
कई बार धोने के बाद भी टिफिन खोलने पर अजीब से महक आती है. ऐसे में आइए जानते हैं टिफिन से इस महक को कैसे दूर किया जाए.
टिफिन को धोने के बाद कभी भी बंद करके न रखें.
पानी में सिरका मिलाकर टिफिन में डाल दें और टिफिन को बंद करके रख दें.
कुछ देर बाद पानी से धोने पर टिफिन पूरी तरह से साफ हो जाएगा. साथ ही टिफिन की बदबू भी गायब हो जाएगी.
प्लास्टिक टिफिन और प्लास्टिक के बाकी बर्तन को चमकाने के लिए लिक्विड क्लोरीन ब्लीच से धोना चाहिए. इससे बदबू और गंदगी दोनों हट जाते हैं.
टिफिन में खाना रखते वक्त हमेशा फॉयल पेपर का इस्तेमाल करें.