इस 'आइस टी' में पड़ती हैं 5 किस्म की शराब! 

8 March, 2022

लॉन्ग आइलैंड आइस टी एक ऐसी एल्कॉहलिक ड्रिंक है, जिसका चाय से कोई लेनादेना नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह दिखने में किसी सामान्य Iced Tea जैसा है लेकिन इसे बनाते वक्त इसमें कई किस्म की शराब मिलाई जाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह इतनी स्ट्रॉन्ग होती है कि बहुत सारे लोगों को अगली सुबह सिर या पेट दर्द की शिकायत हो जाती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह दुनिया के कई हिस्सों में बेहद चाव से ऑर्डर की जाती है. इसमें पड़ने वाली शराब है-टकीला, वोदका, ट्रिपल सेक, जिन और रम. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये पांचों शराब अलग-अलग ही बेहद स्ट्रॉन्ग हैं, इसलिए इसमें कोला, बर्फ आदि मिलाने का आइडिया एक बार में अजीब लग सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहते हैं कि इसे बनाने की शुरुआत 1920 के दशक में अमेरिका में शराब पर प्रतिबंध लगने के दौरान हुई थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहते हैं कि शराबबंदी के दौर में सार्वजनिक तौर पर इस ड्रिंक को पीने पर कोई शक नहीं करता था कि इसमें शराब मिली हो सकती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं, कुछ का मानना है कि 1972 में न्यूयॉर्क स्थित लॉन्ग आईलैंड के एक बारटेंडर रॉबर्ट बट ने कॉकटेल कॉम्पिटिशन में यह ड्रिंक बनाया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस ड्रिंक में एल्कॉहल की हिस्सेदारी करीब 22% होती है. अमेरिका में छात्रों के बीच यह ड्रिंक बेहद मशहूर मानी जाती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बहुत सारे लोग इस कॉकटेल में पड़ने वाली भांति-भांति की शराब को लेकर इसकी आलोचना करते रहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram