लीची को स्टोर करने का ये है सही तरीका, लंबे समय तक रहेंगी फ्रेश

03 June 2023

By: Aajtak.in

गर्मियों के मौसम में मीठा और स्वादिष्ट लीची फल काफी पसंद किया जाता है.

अगर आप लीची खरीदकर ला रहे हैं तो इसे घर में सही तरह से स्टोर करके रखें नहीं तो यह जल्दी गलना शुरू हो जाती हैं.

आइए जानते हैं लीची को स्टोर करने के कुछ जरूरी टिप्स-

लीची को हमेशा उसकी स्टेम के साथ बेचा जाता है. अगर इसे निकाल दिया जाए को यह खराब हो जाती है.

लीची को घर लाने के बाद भी इसकी स्टेम कभी ना निकालें.

नमी के कारण भी लीची जल्दी खराब होना शुरू हो जाती है. ऐसे में इसे गीली जगह से बिल्कुल दूर रखें.

अगर आपके लीची के गुच्छे में 1-2 लीची खराब हैं तो इसे तुरंत निकाल दें वरना यह बाकि लीचियों को भी सड़ा देगी.

लीची घर लाने के बाद इसे पॉलीथीन से निकालकर धो लें इसके बाद किसी ठंडी जगह रखें.