ऐसा क्या खाती हैं ये चाइनीज एक्ट्रेसेस, 50 की उम्र में लगती हैं 30 जैसी

21 august 2024

credit: aajtak.in

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बढ़ती हुई उम्र में भी यंग लगती हैं.

Pic credit: reuters

 हम आपको चीनी फिल्म की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जो बढ़ती उम्र में भी जवां लगती हैं.

Pic credit: reuters

ऐसा दिखने के लिए ये एक्ट्रेसेस बढ़िया डाइट और स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं.

Pic credit: reuters

50 की उम्र में भी ली बिंगबिंग 30 की दिखती हैं. अपने पूरे जीवन में ली ने बिना नमक, मसाले और तेल के केवल उबली हुई सब्जियां खाई हैं.

Pic credit: reuters

ली बिंगबिंग रेड फूड्स जैसे रेड ड्रैगनफ्रूट, रेड प्लम्स, चुकंदर जैसे खाद्य पदार्थ खाना ज्यादा पसंद करती हैं, जिससे उन्हें भरपूर एनर्जी मिलती है.

Pic credit: reuters

45 वर्षीय अभिनेत्री नी होंगजी कोलेजन बेस्ड डाइट का पालन करती हैं. एक्ट्रेस अपने दिन की शुरुआत रोजाना एक विशेष फूल वाली चाय से करती हैं.उसके बाद कोलेजन युक्त मछली का मावा खाती हैं.

Pic credit: getty

 मछली का मावा के सेवन से एक्ट्रेस को एनर्जी मिलती हैं. साथ ही यह फेफड़ों और किडनी को मजबूत बनाने में मदद करता है.

Pic credit: getty

नी होंगजी दोपहर में विशेष चाय पीती हैं, जो नागफनी अदरक, गोजी बेरीज, लाल खजूर और सेब से बनाई जाती है.

Pic credit: getty

एक्ट्रेस रैनी यांग भी अपने वजन और लुक को बनाए रखने के लिए सख्त डाइट का पालन करती हैं. अभिनेत्री दिन में केवल दो बार भोजन करती हैं.

Pic credit: reuters

 रैनी अपने दिन की शुरुआत उबली हुई सब्जियों और तले हुए चिकन या बीफ से करती हैं. 

Pic credit: reuters

अपने लास्ट मील में वह प्रोटीन पाउडर के एक स्कूप के साथ बिना चीनी वाला सोया दूध पीती हैं.

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उन्हें दिन के बीच में भूख लगती है, तो वह कुछ उबले हुए शकरकंद खा लेती हैं.

Pic credit: reuters

एक्ट्रेस फैन बिंगबिंग को जब भी थोड़ा ज़्यादा वजन महसूस होता है तो वह लिक्विड डाइट पर आ जाती हैं.

Pic credit: reuters

फैन कुछ दिनों तक सिर्फ़ पानी पीती हैं जब तक उनका वजन सामान्य नहीं हो जाता. इसके अलावा, फैन बिंगबिंग बिना चीनी वाली डाइट लेती हैं और पूरे दिन ढेर सारा जूस पीती हैं.

Pic credit: reuters