क्या नींबू पानी वाकई फायदेमंद है? हार्वर्ड के डॉक्टर का जवाब सुन लीजिए

12 AUG 2025

Photo: AI-generated

हेल्दी मॉर्निंग ड्रिंक के तौर पर नींबू पानी को दुनियाभर में लंबे समय से लोग पी रहे हैं और इसे वेट लॉस में भी बहुत कारगार माना जाता है. 

Photo: AI-generated

ज्यादातर लोग दिन की शुरुआत ही नींबू पानी से करते हैं ताकि वो फिट और डिटॉक्स रह सकें. मगर क्या सच में नींबू पानी हेल्थ के लिए इतना गुणकारी है, आइए जानते हैं कि इस बारे में हार्वर्ड के सीनियर डॉक्टर क्या कहना है.

Photo: AI-generated

हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से पढ़े कैलिफोर्निया के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और लिवर एक्सपर्ट डॉ. सौरभ सेठी ने कहा, नींबू पानी इंटेस्टाइन और पूरी हेल्थ के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन ये सभी के लिए एक जैसा नहीं है.

Photo: AI-generated

डॉक्टर कहते हैं कि नींबू पाचन में सहायता कर सकता है और कुछ हद तक इम्यून सिस्टम को भी सपोर्ट करता है. नींबू से करीबन 35 मिलीग्राम विटामिन सी मिलता है.

Photo: AI-generated

खाली पेट गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीने वालों के लिए डॉ सेठी ने कहा कि विटामिन सी 70 डिग्री टेम्परेचर पर टूटने लगता है. इसलिए पानी को हल्का ठंडा होने पर ही इसमें नींबू मिलाएं.

Photo: AI-generated

नींबू में एसिड होता है और इसके ज्यादा सेवन से दांतों की परत कमजोर हो सकती है. इसलिए सिप-सिप करते पीने की बजाय आप स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें.

Photo: AI-generated

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) से पीड़ित कुछ लोगों में  नींबू पानी जलन या पेट फूलने जैसे लक्षणों को और बदतर बना सकता है। 

Photo: AI-generated

नींबू पानी मेटाबॉलिज्म को हल्का-सा बूस्ट करता है, जिससे कुछ लोगों को वजन कम करने में हेल्प मिल सकती है. लेकिन ये तभी असरदार है जब आपकी डाइट और लाइफस्टाइल भी हेल्दी हो.

Photo: AI-generated

डॉक्टर ने कहा कि नींबू पानी को लेकर इंटरनेट पर ज्यादा दिखाते हैं कि ये लिवर और किडनी को डिटॉक्सिंग करता है, जबकि ये हाईड्रेशन और डायजेशन के लिए बेहतर है.

Photo: AI-generated