1 महीने तक फ्रेश रहेंगे नींबू, जानें कैसे करें स्टोर

By Aajtak.in

05  April 2023

गर्मियों के मौसम में नींबू की शिकंजी पीने का बड़ा मन करता है. सब्जी में सलाद में डालने के लिए भी हम बाजार से नींबू खरीदकर लाते हैं.

नींबू को फ्रेश बनाए रखने के लिए हम इन्हें फ्रिज में स्टोर करके रखते हैं लेकिन कई बार फ्रिज में रखने के बाद भी नींबू जल्दी खराब होना शुरू हो जाते हैं.

अगर आप नींबू को लम्बे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो कुछ स्टोरेज टिप्स को फॉलो करें. आइए जानते हैं क्या-

नींबू को फ्रिज में डायरेक्ट रखने की बजाए पेपर या कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए. 

नींबू को लम्बे समय तक स्टोर करने के लिए आपको प्लास्टिक रैप या फिर एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करना चाहिए.

नींबू को स्टोर करने के लिए आप एक ग्लास या फिर प्लास्टिक का एयर टाइट कंटेनर लें. उसमें पानी के साथ नींबू को स्टोर करें. ऐसे आपके नींबू महीनेभर तक फ्रेश रहेंगे.