चाय बनाने के बाद भगोने में चायपत्ती बच जाती है. इस बची हुई चायपत्ती को यकीनन हर कोई फेंक देता है.
Credit: Flickr
आप ऐसा करने से बचें. बची हुई चायपत्ती को फेंकने के बजाए आप इसका इस्तेमाल कई चीजों कर सकते हैं. आइए जानते हैं-
Credit: Getty Images
कांच के गिलास या बर्तनों की चमक कुछ समय बाद फीकी पड़ जाती है लेकिन अगर आप हमेशा इन्हें नया जैसा रखना चाहते हैं तो चायपत्ती का यूज करें.
Credit: Pixabay
बर्तन धोने वाले साबुन और बची हुई चायपत्ती को मिक्स करके कांच के गिलास पर रगड़े और पानी से धो लें. चमक देखकर आप खुद हैरान रह जाएंगे.
Credit: Pixabay
सिर्फ कांच ही नहीं लड़की के बर्तनों को चमकाने के लिए भी यह लाभदायक साबित होती है. अगर आपकी रसोई में स्पैचुला आदि है तो एक बार चायपत्ती से उसे साफ करके देखें.
अगर आपके घर पौधे रखें हैं तो उन्हें हरा-भरा रखने के लिए बची हुई चायपत्ती बेस्ट हैं. यह पौधों के लिए खाद का काम करती है.
मिट्टी में बची हुई चायपत्ती को डाल दीजिए. आपको बाजार से खाद खरीदने की कोई जरूरत नहीं होगी. आपका पौधा भी जल्दी बढ़ेगा.
Credit: Getty Images
चाय पत्ती एक नेचुरल कंडिशनर है. रूखे बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप चायपत्ती से सिर धो सकते हैं.
Credit: Getty Images
वहीं, अगर आप काबुली चने की सब्जी बना रहे हैं तो बची हुई चायपत्ती को पोटली में बांधकर चनों में डाल दीजिए. इससे स्वाद और रंगत दोनों बढ़ जाएंगे.
Credit: Getty Images
अगर आपकी रसोई या गार्डन में मक्खियां भिनभिनाती हैं तो बची हुई चायपत्ती वहां डाल दीजिए. कुछ ही देर में वह हमेशा के लिए भाग जाएंगी.
आप भी अपनाएं बची हुई चायपत्ती के ये टिप्स.
Credit: Getty Images