21 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
बची हुई रोटी से बनाएं Cheese Chapati Sandwich
रात की बची हुई रोटियां अधिकतर लोग अगले दिन खाने की बजाय किसी जानवर को खिला देते हैं.
अगर रात की रोटियां बच गई हैं तो उन्हें फेंकने के बजाए आप उससे कई स्वादिष्ट चीजें तैयार कर सकते हैं.
आज हम आपके लिए चीज चपाती सैंडविच की रेसिपी लेकर आए हैं, यकीनन इसका स्वाद आपको बहुत पसंद आने वाला है.
4 छोटी बासी चपाती, ¼ कप टमाटर केचप, ½ कप + ½ कप पिज़्ज़ा चीज़/ प्रोसेस्ड चीज़, कद्दूकस किया हुआ, ¼ कप प्याज, कटा हुआ.
सामग्री-
¼ कप शिमला मिर्च कटी हुई, ¼ कप उबले हुए मकई के दाने, 1 मध्यम आकार का आलू उबला हुआ और चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ, नमक स्वादानुसार, 1 बड़ा चम्मच मक्खन.
सामग्री-
एक रोटी लें और इसपर टौमेटो केचप फैलाएं. इसके बाद चारों तरफ चीज ग्रेट कर दें.
चीज के ऊपर प्याज़, शिमला मिर्च, कॉर्न और आलू डाल दें.
ऊपर से आधा चम्मच ऑरिगेनो, नमक, स्वादनुसार चिली फ्लेकर और चीज डालकर रोटी को एक तरफ से फोल्ड कर दें.
इसी तरह सभी रोटियों के सैंडविच तैयार कर लें.
अब एक तवे पर हल्का मक्खन लगाकर गर्म करें और सैंडविच को दोनों तरफ से अच्छे और करारे होने तक सेक लें.
टौमेटो कैअचप के साथ गर्मागर्म सर्व करें.