बचे हुए चावल से बनाएं टेस्टी पराठा, ये है विधि

By Aajtak.in

29 april 2023

बचे हुए चावल से फ्राइड राइस बनाने के अलावा पराठा ट्राई कर सकते हैं.

बचे हुए चावल का पराठा आसानी से बनकर तैयार हो जाता है. रायते या सब्जी के साथ इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. आइए जानते हैं रेसिपी.

1 कटोरी चावल, 2 कप आटा, 2 हरी मिर्च, 1/4 टीस्पून साबुत जीरा, 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, पानी जरूरत के अनुसार, तेल जरूरत के अनुसार.

Ingredients

सबसे पहले एक बर्तन में चावल निकाल लें.