बची हुई दाल-सब्जी भी लगेगी टेस्टी, ट्राई करें अनिल कपूर की ये जुगाड़ू रेसिपी

 22 Sep 2023

By: Aajtak.in

घर में कई बार रात का बना हुआ खाना बच जाता है ऐसे में लोग इसे फ्रिज में रखकर अगले दिन गरम करके खाना प्रिफर करते हैं.

Leftover Food Use

Credit: Flickr

लेकिन कई लोगों को बचा हुआ खाना बिल्कुल पसंद नहीं आता है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो अनिल कपूर की ये जुगाड़ू रेसिपी जरूर ट्राई करें.

Credit: Getty Images

इसमें चाहे दाल बची हो चाहे सब्जी, बस अंडे का इस्तेमाल करके आप इसे टेस्टी बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

अनिल कपूर स्टाइल में अंडा भुर्जी की आसान रेसिपी जो झटपट बनकर तैयार हो जाती है.

सबसे पहले आप बची हुई जो दाल और सब्जी है इसे निकाल लें फिर एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें. जब तेल हल्का गर्म हो जाए तो इसमें 2 अंडे फोड़ के डाल दें.

Credit: Flickr

अब इसमें बची हुई दाल सब्जी को डालकर मिक्स करें, इसको अच्छे से मिलाते 2 से 3 मिनट पकाएं.  इसको अंडा भुर्जी की तरह पकाना है.

Credit: Getty Images

जब यह अंडा भुर्जी की तरह तैयार हो जाए तो गैस बंद कर दें और पराठे या रोटी के साथ लुत्फ उठाएं.

Credit: Getty Images