घर में रोटियां अक्सर बच जाती हैं. ऐसे में इनका दोबारा इस्तेमाल करना बेहतर ऑप्शन है.
जो रोटियां बच गई हैं उन्हें गरम करके खा लिया जाता है नहीं तो आप इन रोटियों से और भी कई चीजें बनाकर खा सकते हैं.
आज हम आपके लिए बची हुई रोटी के रोल की रेसिपी लेकर आए हैं. इसे आप बहुत आसानी से कम समय में तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं-
सबसे पहले रोटी को तवे पर गरम घी लगाकर करारा सेंक लें.
इसके बाद ऱोटी को प्लेट में रखें और इसपर आधा चम्मच केचअप फैलाएं फिर आधी कटी प्याज और टमाटर डालें.
इसके बाद हल्का सा नमक, चाट मसाला, 1 चम्मच मेयोनीज और नमकीन डालकर रोटी फोल्ड कर दें.
आपका बची हुई रोटी का रोल तैयार है. लुत्फ उठाएं. आप चाहे तो इसमें उबाले हुए आलू की फिलिंग भी कर सकते हैं.