8 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
बची हुई चाय पत्ती को फेंकने की बजाए ऐसे करें यूज
चाय पत्ती सिर्फ चाय बनाने के लिए ही नहीं बल्कि कई तरीकों से आपके काम आ सकती है.
Pic Credit: Getty Images
बची हुई चाय पत्ती को फेंकने के बजाए आप बर्तनों की चिकनाई, कालापन और गंदगी हटा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
Pic Credit: Getty Images
चाय बनाने के बाद भगोने में रखी चाय पत्ती को किसी डब्बे में स्टोर कर लीजिए. इसके अलावा चाय पत्ती को गर्म पानी में उबल लीजिए और छानकर स्टोर कर लीजिए.
Pic Credit: Getty Images
कांच के गिलास, कटोरी समेत कोई भी आइटम अगर आप बची हुई चायपत्ती से साफ करेंगे तो यह चमक जाएंगे.
Pic Credit: Getty Images
कांच के बर्तनों को चमकाने के लिए डिशवॉशर के साथ थोड़ी चाय पत्ती मिलाइए और रगड़कर साफ कर लीजिए.
Pic Credit: Getty Images
रसोई में रखे डिब्बे की गंध और गंदगी हटाने के लिए भी आप चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Pic Credit: Getty Images
यही नहीं गैस के बर्नर पर जमी गंदगी और कालेपन को चाय पत्ती से आसानी से हटाया जा सकता है.
Pic Credit: Getty Images
ये भी देखें
कहीं आपके घर में रखे हुए मखाने तो नहीं हो रहे खराब? ऐसे रखें सुरक्षित
मिनटों में घर पर बनाएं बाजार में मिलने वाला 'चाट' मसाला, बेहद आसान है बनाना
खाली पेट इस हरे पत्ते को खाने से वजन हो सकता है कम, कब्ज भी होगी ठीक
यूरिक एसिड के दुश्मन हैं ये 4 फूड्स, खाने से जल्द मिलेगा फायदा