चाय पीने के बाद ना फेंके मिट्टी का कुल्लड़, आ सकता हैं इतने काम

 27 June 2023

By: Aajtak.in

मिट्टी के कुल्लड़ में चाय पीने का मजा ही अलग है. अक्सर चाय पीने के बाद हम इन्हें फेंक देते हैं.

Leftover Kullhad Use

लेकिन यही कुल्लड़ आपके बेहद काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Credit: Flickr

मिट्टी के इन कुल्लड़ों से आप तांबे पीतल के बर्तनों को बिना मेहनत के आसानी से चमका सकते हैं. इनकी मदद से बर्तनों का कालपान छूमंतर हो जाता है.

Credit: Flickr

सबसे पहले मिट्टी के बर्तनों को अच्छे से सुखा लीजिए.

Credit: Flickr

इसके बाद कद्दूकस की मदद से इन्हें घिसकर चूरा बना लीजिए.

Credit: Flickr

अब मिट्टी के पाउडर में डिशवॉशर मिलाकर घोल तैयार कर लीजिए.

Credit: Getty Images

इस घोल को पीतल और तांबे के बर्तनों पर लगाकर हल्का रगड़ा दीजिए. यह एकदम चमकदार हो जाएंगे.