सर्दियों में तिलकुट का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.
Pic Credit: imouniroy Instagramघर पर तिलकुट झंझट का नहीं बल्कि मिनटों का काम है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके लिए 100 ग्राम तिल, 100 ग्राम घी, 100 ग्राम चीनी बूरा की जरूरत होगी.
Pic Credit: imouniroy Instagram1 कटोरी बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, किशमिश) तैयार रखें.
Pic Credit: imouniroy Instagramआइए जानते हैं तिलकुट बनाने की पूरी विधि....
Pic Credit: imouniroy Instagramसबसे पहले तिल को सूखा हल्का भून लें. 50 ग्राम तिल को दरदरा पीस लें.
Pic Credit: imouniroy Instagramअब मीडियम आंच पर एक पैन में घी गरम करने रखें.
Pic Credit: imouniroy Instagramघी के गरम होते ही इसमें सारे ड्राई फ्रूट्स डालकर हल्का भूनें.
Pic Credit: imouniroy Instagramइनके जरा सा भुनते ही तिल और चीनी बूरा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
Pic Credit: imouniroy Instagramतैयार है हेल्दी और टेस्टी तिलकुट.
Pic Credit: imouniroy Instagram