पनीर से बनने वाली डिशेस वेजिटेरियन लोगों की पहली पसंद होती है.
फिर चाहें कोई नमकीन डिश हो या इससे बनने वाली स्वीट डिश.
Pic Credit: imouniroy Instagramलेकिन आज इन सबसे हटकर पेश है पनीर-खीरे का सलाद.
Pic Credit: imouniroy Instagramयह सलाद पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ खाने में भी स्वादिष्ट होता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां हम आपको पनीर-खीरे की सलाद बनाने की विधि बता रहे हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramसबसे पहले एक बर्तन में पनीर और खीरा डाल लें.
Pic Credit: imouniroy Instagramकाली मिर्च पाउडर, काला नमक और चाट मसाला डालकर मिला लें.
Pic Credit: imouniroy Instagramतैयार है पनीर-खीरे का सलाद. नींबू का रस और हरी प्याज डालकर सर्व करें.
Pic Credit: imouniroy Instagram